ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत‌ ने मदिरा दुकानों पर गुप्त रुप से खरीद कर पकड़ी ओवररेटिंग।

आबकारी अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने हेतु डीएम को भेजी रिपोर्ट

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

नैनीताल। मदिरा दुकानों पर निर्धारित दरों से अधिक कीमत पर मदिरा बेचे जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने मजखाली स्थित विदेशी मदिरा एवं रानीखेत स्थित देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों से गुप्त रुप से मदिरा खरीदी गई।

जिस पर सभी दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य लेकर मदिरा बिक्री की पुष्टि हुई ।

बता दे कि संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा मदिरा दुकानों पर ओवररेटिंग की प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मजखाली व रानीखेत स्थित देसी-विदेशी मदिरा की दुकानों से गुपचुप खरीदी।

जिस पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर मदिरा बिक्रय किए जाने की पुष्टि हुई। इन दुकानों में मदिरा प्रिंट रेट से पंद्रह से पच्चीस रुपए महंगी बेची जा रही थी। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने इस मामले में संबंधित मदिरा अनुज्ञापियों पर उत्तराखंड आबकारी नीति विषयक नियमावली 2024-25 में निहित प्राविधानों के अनुरूप जुर्माना लगाए जाने हेतु आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की है।

सयुंक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि कुछ दिनों से रानीखेत शहर में ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त हो रही थी। स्वयं मेरे द्वारा गुप्त रूप से तीनों शराब की दुकानों पर खरीदारी कर छापे मारी की गई है।

मजखाली में छापेमारी में जहां 2 मड वाइजर और एक मैकडॉवल खरीदी गई। मैकडॉवल पर 165 रुपए मूल्य अंकित था, और 190 रुपए में दी गई। मड वाइजर जिसपर 245 रुपए अंकित हैं, वो 260 की बेची गई। रानीखेत में देसी शराब की दुकान पर 85 रुपए की गुलाब 100 रुपए में दी गई।

इसके अलावा अंग्रेज शराब की दुकान पर बकाडी लेमन नाम की रम को उसे 455 रुपए की जगह 480 रुपए में बेचा गया, और ट्यूबोर्ग व्हिस्की 195 रुपए की जगह 210 रुपए में बेचा गया। जब सवाल किया आगे की ओवर प्राइसिंग क्यों कर रहे है, तो तीनों जगह से एक ही जवाब मिला कि, “यही दाम है, हर जगह ऐसे ही बिकता है, लेना है तो लो”।

इसी क्रम में इन दुकानों पर कारवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी, जिलाधिकारी महोदय और क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं, की तीनों दुकानों पर नियमानुसार ₹ 50,000 का अर्थदण्ड आरोपित किया जाए।

इसके अलावा क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि तीनों दुकानों की सघन विस्तृत जांच कर हमें अवगत कराएं कि उनमें कोई और अनियमितताएं हैं कि नहीं। अवैध शराब को लेकर भी हमें कई शिकायतें मिली हैं, इसपर भी जल्द ही कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  पहाड़ी आर्मी संगठन ने किया संगठन का पुर्नगठन
error: Content is protected !!