नशेदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. सरकार ने +77, +89, +85, +86, +84 नंबरों से आने वाली कॉल से सावधान रहने की चेतावनी दी है।
दूरसंचार विभाग ने इन नंबरों को ब्लॉक करने के लिए संचार साथी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने को कहा है. हाल ही में एक 25 वर्षीय छात्र भी इस घोटाले का शिकार हुआ. आप भी सतर्कता से ध्यान रखें।