ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने पहले ही दिन धमाकेदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में लगभग 160 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि बड़ी बात है।

हालांकि, यह आंकड़ा शुरुआती और अनुमानित है, इसलिए इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। ‘पुष्पा 2’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज था, और फिल्म ने अपने पहले दिन में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं, और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म लंबे समय तक टिकट खिड़की पर अपना दबदबा बनाए रखेगी।

अब तक की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘आरआरआर’ (223 करोड़), ‘बाहुबली’ (217 करोड़) और ‘कल्कि 2898 एडी’ (175 करोड़) शामिल हैं।

हालांकि ‘पुष्पा 2’ इन फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है, लेकिन फिल्म के आधिकारिक आंकड़े आने के बाद स्थिति और साफ हो सकती है।

यह भी पढ़ें :  वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार नैनीताल, पर्यटक उठा रहे हैं बर्फबारी का लुफ्त

You missed

error: Content is protected !!