जर्मनी की सोफिया और उत्तराखंड के कार्तिक की अनोखी प्रेम कहानी
रामनगर। जर्मनी की सोफिया और उत्तराखंड के कार्तिक छिम्वाल दोनों की मुलाकात एक क्रूज शिप पर हुई, जहां वे साथ काम करते थे, काम के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई और फिर यह दोस्ती सात साल के खूबसूरत रिश्ते में बदल गई, प्यार परवान चढ़ा, और आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
बीते गुरुवार जिम कॉर्बेट पार्क मे एक दूसरे के साथ भारतीय रीति रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए. सोफिया की खुशी में उनके परिजनों समेत जर्मनी के करीब 30 लोग शादी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी कि भारतीय रीति रिवाजों के साथ शादी होते हुए देखी. जिसे देख वो काफी खुश नजर आए।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले कार्तिक छिम्वाल और जर्मनी की सोफिया की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, क्रूज पर काम करते हुए दोनों पूरी दुनिया घूमते थे, लेकिन इस सफर में उन्हें एक-दूसरे का हमसफर मिल गया, धीरे-धीरे दोनों को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते।
अपने रिश्ते को सात साल तक निभाने के बाद कार्तिक और सोफिया ने अपने-अपने परिवारों को इस बारे में बताया, दोनों ही परिवारों ने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार कर लिया, इसके बाद सोफिया के माता-पिता, भाई-बहन और करीब 30 रिश्तेदार जर्मनी से भारत आए, ताकि वो अपनी बेटी की शादी भारतीय रीति-रिवाजों के साथ देख सकें।
कॉर्बेट पार्क में धूमधाम से हुई शादी
सोफिया और कार्तिक की शादी के लिए उत्तराखंड के खूबसूरत जंगलों से घिरे कॉर्बेट पार्क को चुना गया, दो दिन तक चले भव्य समारोह के बाद देर रात दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. इस दौरान सोफिया ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति, परंपराएं और खासतौर पर भारतीय भोजन बेहद पसंद है. उन्होंने कहा कि शादी में भारतीय डांस और रीति रिवाजों को निभाना उनके लिए बेहद खास रहा।
उत्तराखंडी संस्कृति
दूल्हा बने कार्तिक ने कहा, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे सोफिया जैसी जीवनसंगिनी मिली.” उन्होंने अपने माता पिता का आभार जताया, जिन्होंने इस रिश्ते को अपनाया और खुशी-खुशी इस अनोखी शादी का हिस्सा बने।
शादी में सोफिया के परिवार और अन्य जर्मन मेहमानों ने भी उत्तराखंडी संस्कृति का जमकर लुत्फ उठाया और पहाड़ के पारंपरिक गानों पर थिरकते नजर आए.यह शादी दो देशों की संस्कृतियों के मेल का एक खूबसूरत उदाहरण बन गई, जिसे देखने वाले भी कभी नहीं भूल पाएंगे।