ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए देशभर में एक बार फिर अलर्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में इसी क्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी कोविड- 19 के रोकथाम से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

हालांकि, वर्तमान समय में राज्य में एक भी व्यक्ति में कोराना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

अभी उत्तराखंड में इसे लेकर स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना का नया वैरियंट JN.1 ने पिछले एक महीने में हांगकांग, सिंगापुर समेत कई देशों में तेजी से फैला है। भारत में भी दस्तक दे चुका है हालांकि अभी स्थिति सामान्य है। कई राज्यों में केस सामने आ चुके हैं। जिसको देखते हुए भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी कोविड- 19 के रोकथाम से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी दिशा निर्देश के अनुसार, उत्तराखण्ड में भी कोविड-19 प्रबन्धन के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि, वर्तमान समय में राज्य में एक भी व्यक्ति में कोराना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

अभी उत्तराखंड में इसे लेकर स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार का कहना है कि उत्तराखंड में कोविड का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अभी स्थिति सामान्य है।

उन्होंने कहा देश के अन्य राज्यों कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसको देखते हुए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश

  • कोविड-19 सर्विलांस सिस्टम को दुरुस्त किया जाये।
  • जिन मरीजों में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी अनिवार्य रूप से जांच की जाये।
  • कोविड-19 पॉजिटिव सैम्पल को होल जीनोम सिक्वेंसिग जांच के लिए सम्बन्धित जांच केन्द्र पर भेजा जाये।
  • कोविड-19 से सम्बन्धित सभी सूचनाएं रोजाना इंटिग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन पोर्टल, आईडीएसपी पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाये।

यह भी पढ़ें :  कैंची धाम के लिए हल्द्वानी से सटल सेवा शुरू, सबसे अधिक बसें लगी
error: Content is protected !!