महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने उत्तराखंड में मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने पत्रकारों से कहा कि ठाणे में मादक पदार्थ बरामद होने से संबंधित मामले की जांच के दौरान उत्तराखंड की फैक्टरी के बारे में पता चला था।
उन्होंने बताया कि ठाणे शहर की पुलिस ने एक जून को विशाल सिंह और मल्लेश शेवला नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया।
जिनके पास से 35,000 रुपये मूल्य का 10.93 ग्राम ‘मेफेड्रोन’ बरामद हुआ। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उत्तराखंड से प्रतिबंधित पदार्थ खरीदा था।
इसके बाद एक टीम उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मेल्टोडा पहुंची।
जाधव ने बताया, “वहां हमने मादक पदार्थ बनाने वाली इकाई का पता लगाया और 18,54,507 रुपये की मशीनें, रसायन तथा अन्य कच्चे माल जब्त किए।”
हालांकि, छापेमारी से पहले ही अवैध फैक्ट्री चलाने वाले तीन लोग फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एक दूसरी टीम चंपावत जिले के तकलपुर भेजी गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोगों की पहचान उत्तराखंड के ओम जयगोविंद गुप्ता उर्फ मोनू और अमरकुमार लक्ष्मणराम कोहली तथा मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा के निवासी भीम यादव के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि ठाणे की एक स्थानीय अदालत ने आरोपियों को पांच जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

