ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। अपने परिवार और बच्चों के साथ ठेकेदार के घर पर धरना देने आए सब कांट्रेक्टरों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के ठेकेदार सुंदर अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा कौन्ता पटरानी मोटर मार्ग का ठेका लिया गया था।

जिसमें उनको सब कांटेक्टर के रूप में कार्य दिया गया था लेकिन काम पूरा हो जाने के बावजूद भी 8 महीने से सभी सब कांटेक्टर, ठेकेदार सुंदर अधिकारी के घर के चक्कर लगाकर थक गए हैं लेकिन उनका पैसा नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने पंचायत सदस्य पद के लिए सैकड़ो समर्थकों संग किया नामांकन

 

उन्होंने बताया कि लगभग करोड़ों रुपया ठेकेदार द्वारा सब कांटेक्टर को देना है और अब उनकी हालत ऐसी हो गई है कि अब वह अपना परिवार चलाने में भी असमर्थ है।

इसलिए अपने परिवार के साथ वह ठेकेदार के हल्द्वानी स्थित आवास पर धरना देने के लिए आए हैं उन्होंने बताया कि लगभग एक ठेकेदार का 70 से 80 लाख रुपया ठेकेदार द्वारा देना है ऐसी कई ऐसे ठेकेदार हैं जिनका बकाया है।

वहीं एसडीएम के यहां भी शिकायत की गई है जिसमें एसडीएम का कहना है कि संबंधित मामले में विभागीय अधिकारियों और श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

प्रदर्शन करने आए सब कांटेक्टरों ने बताया कि ठेकेदार सुंदर अधिकारी लोहाघाट विधायक के बेटे हैं इसलिए रसों के चलते वह उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।

You missed

error: Content is protected !!