हल्द्वानी। पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष दीपक सिंह मेवाड़ी व मनोज मटियाली के नेतृत्व में क्षेत्र के अनेकों युवाओं ने प्रकृति की संरचनाओं से बनी हरीशताल के सौंदर्यीकरण व लोहाखाम कुंड का निरीक्षण के लिए एक दिवसीय आन्दोलन किया।
दीपक सिंह मेवाड़ी का कहना है। हरीशताल में दो झील है। झीलों से अदभुत सौंदर्यता बिखेरी है।
जिसकी ख़ूबसूरती की कोई कल्पना नहीं है। ऐसे में बड़ा दुःख होता है। किसी ने आजतक हरीशताल के बारे में सोचा तक नहीं अगर हरीशताल में आज झीलों का सौंदर्यीकरण हुआ होता तो झीलों से लगे अनेकों गाँव के युवा 10,12 हजार की नौकरी करने बहार न जाकर अपने माँ बाप के साथ रहके कमा लेते।
हज़ारों परिवार में अपना रोज़गार होता ऐसे में क्षेत्र का नाम भी रोशन होता। और क्षेत्र भी प्रगति करता। लेकिन इन सपनों को साकार करने के में अपने क्षेत्रीय युवाओं के साथ हुकूम में निकल पड़ा हूँ। और शासन प्रशासन ये ना सोचें एक दिवसीय धरने से स्थानीय युवा चुप हो जाएँगे युवाओं का कहना है। अभी तो शुरूवात है।
जब तक हरीशताल में सौंदर्यीकरण न होगा जब तक लोहाखामताल धाम का निरीक्षण नहीं होगा। हम क्षेत्रीय युवाओं के युवाओं को चाहे कुछ करना पड़े करेंगे लेकिन हम क्षेत्र का विकास करके मानेंगे ।
इस आन्दोलन में युवा – ओमी भट्ट, मनोज मटियाली ,लक्की भट् हरीश मटियाली, उमेश भट्ट, त्रिलोक मेवाड़ी, Ns बरगली, ब्रजेश गौनियाँ, निर्मल गोनियाँ ,दीपक गोनियाँ ,तारा गौनियाँ, नन्दन गौनियाँ ,नरेन्द्र गोनियाँ ,दीपक चन्द्र पटरानी ,अकेश आर्या, कमल आर्या ,डूंगर मटियाली, सुन्दर नदगली आदि लोग मौजूद थे।

