ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। होटल के महाप्रबंधक पर इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करने वाली दिल्ली की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। हल्द्वानी के ही एक दूसरे होटल में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
दुष्कर्म की पुष्टि के बाद जीएम के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

युवती इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने कहा कि वह एक होटल के जीएम रोहित बेलवाल को वह पहले से जानती थी।

रोहित रामनगर के गांव सावल्दे का रहने वाला है। दरअसल, वह पहले रामनगर के एक रिजॉर्ट में नौकरी करता था।
वहां वह इवेंट का कार्य करने आई थी। इसके बाद रोहित ने उसे और भी काम दिलवाए थे। तभी से जान पहचान बढ़ गई। रोहित ने एक होटल में इवेंट का कार्य कराने के लिए उसे हल्द्वानी बुलाया था।
वह हापुड़ निवासी अपनी सहेली के साथ यहां आई।

रोहित ने दोनों को मंगलवार रात नैनीताल रोड स्थित एक होटल में ठहरा दिया। रात को वह जबरन उसके कमरे में घुस गया। वहां बैठकर उसने शराब पी और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती व उसकी सहेली के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया।
युवती ने इसकी सूचना पुलिस को दी। भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रात में ही फोन से सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो युवती होटल के कमरे में रो रही थी।

रात में ही उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां मेडिकल परीक्षण के दौरान दुष्कर्म की पुष्टि भी हो गई।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जीएम रोहित बेलवाल के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में टीम लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : जिला विकास प्राधिकरण ने लगाया जन समाधान शिविर 

You missed

error: Content is protected !!