ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी संगठन समर्थित मेयर हल्दानी प्रत्याशी फौजी भुवन पाण्डे  को आज सुबह कुछ लोगों द्वारा बात करने की बहाने घर से बुलाकर गाड़ीमे जबरदस्ती बैठा कर ले जाने का आरोप।

 पहाड़ी आर्मी संगठन के समर्थित काठगोदाम- हल्दनी नगर निगम मेयर प्रत्याशी  भुवन चन्द्र पाण्डे (पहाड़ी हिन्दू) जो लगातार पहनी हिन्दु मो और फौजियों को एक‌जुट कर रहे है और अपार समर्थन फिल रहा है।

जिससे राजनितिक विपक्ष घबरा गया है।

जिस कारण आज सुबह लगभग 8 वजे के भुवन पाण्ड के आवास कमलुवागाजा में बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारी घर में आये और बात करने के बहाने मेयर प्रत्याशी को अपने गाड़ी में बैठा कर ले गया हमें प्रत्याशी के जान माल का खतरा महसूस हो रहा है ।

पहाड़ी हिन्दू को की आबाज को दबाने का प्रयास किया ।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में 38 वे बॉयज एंड गर्ल्स के बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ फाइनल मुकाबला

आपसे निवेदन उक्त विषय का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे ‌।

error: Content is protected !!