खबर शेयर करे -

हल्द्वानी में उद्योग मित्रों की मीटिंग हुई, मीटिंग मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में हुई

रिपोर्टर : नरेश सिंह बिष्ट 

हल्द्वानी। उद्योग मित्रों की मीटिंग हुई, मीटिंग मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में हुई, इस दौरान उद्यमियों ने सुझाव दिया की समय समय पर बैठक का आयोजन किया जाय।

जिससे उनकी समस्याओं को निदान हो सकें, इसके अलावा बैठक में सड़क, पानी, बिजली का मुद्दा भी उठा, मूलभूत सुविधाओं के इस मुद्दे को अब इंडस्ट्री के हिसाब से प्राथमिकता पर लिया जा रहा हैं की कहाँ किस तरह का समाधान हो सकता हैं।

होटल कारोबारियो ने भी बैठक में होटल इंडस्ट्रीज से जुड़े मुद्दे उठाए जिसको देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खासकर मुक्तेश्वर क्षेत्र के एसडीएम को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं कि होटल इंडस्ट्री का कैसे विस्तार हो सकता है और उनका हर संभव कैसे सुविधा उपलब्ध कराई जा सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे उद्यमियों के लिए जिला उद्योग केंद्र की तरफ से छोटे-छोटे फोरम उपलब्ध हैं।

  जिस पर वह अपनी शिकायत है दर्ज कर सकते हैं लेकिन हर संभव कोशिश की जा रही है कि हर महीने समय-समय पर उद्योग मित्रों की बैठक बुला ली जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए।