ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। एमएसएमई दिवस के अवसर पर नैनीताल बैंक लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के तत्वावधान में विभिन्न शाखाओं – काशीपुर, रुद्रपुर, बाजपुर, जसपुर, गदरपुर, महेशपुरा, विक्रमपुर, हल्द्वानी, के.डी. रोड, एमबीपीजी कॉलेज शाखा, डमुआधुंगा और तल्लीताल नैनीताल शाखा – में एमएसएमई कैंप आयोजित किए गए। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया।

विशेष उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से सभी शाखाओं द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को एमएसएमई योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस सतत अभियान का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों, छोटे उद्यमियों और नागरिकों को भारत सरकार और नैनीताल बैंक द्वारा चलाई जा रही एमएसएमई योजनाओं से लाभान्वित करना है।

इन कैंपों में लोगों को ऋण योजनाएं, ब्याज पर सब्सिडी, स्वरोजगार सहायता, उद्यम पंजीकरण और अन्य वित्तीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस विशेष अभियान में क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और आम जनता से प्रत्यक्ष संवाद किया। उपस्थित प्रमुख अधिकारी इस प्रकार रहे:

•  राहुल प्रधान, उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रमुख, हल्द्वानी

•  आशीष भट्ट, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं डिप्टी रीजनल मैनेजर, हल्द्वानी

•  सोमित मान, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं एनएलपी हेड

इन अधिकारियों ने बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि नैनीताल बैंक सदैव एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है, और ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

इस पहल के माध्यम से बैंक ने यह संदेश दिया है कि वह न केवल एक वित्तीय सेवा प्रदाता है, बल्कि समाज और आर्थिक विकास का एक जिम्मेदार एवं सक्रिय भागीदार भी है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अपराध गोष्ठी में पुलिस कप्तान दिखे कड़े रूख में,30 उपनिरीक्षक को कार्यो में चेतावनी, 23 को मिली प्रसंशा

You missed

error: Content is protected !!