ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। राजस्थान से घूमने आई महिला का गुम हुआ बैग वापस कर मुक्तेश्वर पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल।

राजस्थान के कोटा से मुक्तेश्वर घूमने आई एक महिला का बैग जिसमें कीमती तथा जरूरत का सामान था, गुम होने से परेशान हो गई थी।

मुक्तेश्वर पुलिस को खोए बैग के सम्बंध में सूचित कर का0 कश्मीर कम्बोज द्वारा काफी खोजबीन, पूछताछ के बाद उक्त बैग खोजकर महिला के सुपुर्द किया गया।
अपना बैग सकुशल वापस मिलने पर महिला द्वारा नैनीताल पुलिस की सराहना तथा आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें :  चोरगलिया पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस संग एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!