हल्द्वानी। नगर निगम ने मानसून सीजन आने से पहले शहर के सभी नालियों की सफाई का अभियान शुरू कर शानदार पहल की है।
इसकी शुरुआत कालाढूंगी चौराहे से की गई। हर बार मानसून सीजन में बरसात की वजह से शहर में जल भराव हो जाता है जिसकी वजह शहर की सभी नालियां है जो गंदगी से बंद हो जाती हैं।
इस बार सभी नालियों की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया है। नगर निगम प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारी के साथ मिलकर एक महीने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह का कहना है की मानसून से पहले शहर की सभी नालियों को साफ रखना है ताकि जल भराव की स्थिति पैदा ना हो और नालियों से पानी नहरो में होते हुए डिस्चार्ज हो जाए।
वही नगर आयुक्त ने जनता से भी अपील की है कि जो नालियां पूरी तरह बंद है उनमें से प्लास्टिक कूड़ा और घरों के कपड़े भी निकल रहे हैं ।
इसलिए नगर निगम द्वारा अपील की गई है कि अपना कूड़ा डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें ना की नालियों में जिस की शहर की व्यवस्था खराब होती है।
