नैनीताल के पंत पार्क में सौंदर्य करण का कार्य चलते नगर पालिका ने 121 फड़ व्यापारियों को पालिका के समीप कारोबार करने के लिए जगह उपलब्ध
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। पंत पार्क में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को देखते हुए पूर्व में नगर पालिका में वेंडिंग जोन कमेटी की बैठक में पंत पार्क को नो वेंडिंग जोन घोषित करने के बावजूद फड़ कारोबारियों द्वारा अवैध रूप से नैनी झील किनारे फड़ खोखे लगाने का संज्ञान लेते हुए।
पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी द्वारा पालिका की टीम के भेजकर उन्हें वहां से हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कुछ लोगों को जगह नहीं मिलने पर हंगामा करना शुरू कर दिया पालिका कर्मचारी द्वारा उनको समझाया गया जिन लोगों को जगह नहीं मिली।
उनको बैठने के लिए जगह उपलब्ध करा दी जाएगी उन्होंने बताया पंत पार्क में सौंदयकरण के चलते पहले ही 121 फड़ व्यवसायियों को पालिका के समीप कारोबार करने के लिए जगह उपलब्ध करायी गई।
उन्होंने कहा किसी भी सूरत में झील किनारे कारोबार करने की अनुमति नही दी जाएगी।