नैनीताल में 2017 के बाद तक चल रही अवैध टैक्सी पर कार्रवाई शुरु
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। 2017 के बाद अवैध तौर पर चल रही टैक्सी पर कार्रवाई शुरु हो गई है।परिवहन विभाग,पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने इन सभी टैक्सी पर कार्रवाई शुरु की है।
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने 2017 के बाद नैनीताल शहर में बड़ते जाम की समस्या को देखते हुए इन वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी थी, हांलाकि इसके बाद भी लगातार टैक्सी वाहन नैनीताल में चल रहे थे जो नैनीताल शहर में जाम का बड़ा कारण बन रही हैं।
आज जिला प्रशासन की टीम ने कई टैक्सी बाइकों और गाडियों को सीज किया है और कई पर चालानी कार्रवाई की है। सभी को हिदायत दी है कि नियमों के उलंघन पर कार्रवाई जारी रहेगी।
आपको बतादें कि सरकार ने टैक्सी बाइक योजना शुरु की थी जिसमें एक टैक्सी बाइक लेने का भी नियम था और बेरोजगार युवक को खुद चलाने की अनुमति थी।
मगर नैनीताल शहर में एक ही व्यक्ति को 7 से 10 टैक्सी आवंटित कर दी गई है।
शहर में टैक्सी बाइकों का कहर से नैनीताल के आम शहरी परेशान थे और इसकी शिकायत की गई थी।