नैनीताल। आज सुबह 9:30 बजे नैनीताल बैंक के प्रधान कार्यालय के सामने यूपी नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर ने मल्लीताल एंबेसी होटल के मालिक संजीव विरमानी उम्र 65 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे सड़क में गिर पड़े ।
बाद में मल्लीताल पुलिस की सहायता से उनको भी डी पांडे अस्पताल लाया गया ।
और एक ख़तरनाक हादसा होने से बच गया ।
मल्लीताल क्षेत्र के सभी निवासियों ने चीन बाबा चौराहे से स्टेट बैंक तिराहे था चार पहिया गाड़ियों की आवाजाही बंद करने की मांग की है ।
इस रोड में स्कूली बच्चे और स्थानीय जनता की भीड़ अत्यधिक रहने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ।
और कभी भी जानलेवा दुर्घटना हो सकती है ।












