ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। साह-चौधरी समाज नैनीताल और वृंदावन पब्लिक स्कूल नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से द्वितीय राजेन्द्र लाल साह मेमोरियल ओपन ऐपण प्रतियोगिता और 12 वी चन्द्र लाल साह मेमोरियल अंतर विद्यालय ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता की ओपन और स्कूली प्रतियोगिता में कुल 60 लोगो द्वारा भागीदारी की गई ।

प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका में बृज मोहन जोशी, सुधा साह , मंजू साह, जानकी साह और  शीला साह  द्वारा बारीकी से निरीक्षण करके ओपन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। जिसमें

प्रथम अंकिता भंडारी

द्वितीय अंगिका पंत 

तृतीय हादीया अंसारी

चतुर्थ यशस्वी रावत

पंचम हर्षिता शर्मा

षष्ठम भगवती शर्मा

और स्कूल कैटेगरी में 

प्रथम निहारिका साह (मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर)

द्वितीय अस्मिता परिहार (सनवाल स्कूल)

तृतीय दिशा कत्यूरा (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय)

चतुर्थ कार्तिका बिष्ट (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय)

पंचम गीतांजलि हाल्सी (मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर )

षष्ठम भावना तिवारी (भारतीय शहीद सैनिक स्कूल)

और विशेष सांत्वना पुरस्कार

निकिता पाण्डेय रा. इ.कालेज बगड़

सौम्या खोलिया बिशप शॉ स्कूल 

को प्रदान किया गया। 

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार में 2000 और ट्रॉफी

द्वितीय पुरस्कार मे 1500 और ट्रॉफी

तृतीय पुरस्कार मे 1000 और ट्रॉफी

चतुर्थ पुरस्कार मे 800 और ट्रॉफी

पंचम पुरस्कार मे 600 और ट्रॉफी

षष्ठम पुरस्कार मे 500 और ट्रॉफी वितरित की गई ।

प्रतियोगिता में बच्चो द्वारा अपनी पारंपरिक कला को बहुत ही नियमों का पालन करते हुए बनाया गया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि  प्रभात साह गंगोला ने ऐपण कला की बारीकियों से बच्चो को अवगत कराया गया और बच्चो को पूरा आश्वाशन दिया गया कि पारंपरिक ऐपण कला के विषय में जब भी उन्हें कोई शंका हो तो वे उनसे अपनी शंका का समाधान करने के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।

 राखी साह वृंदावन स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा कहा गया कि बहुत जल्द अपनी ऐपण कला को बचाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें  प्रभात साह और आज के सभी निर्णायकों द्वारा सभी को इस कला की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा।

कार्यक्रम में साह- चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश लाल साह ,सचिव सुरेश चौधरी, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह(मन दा),विमल साह, आलोक साह,शैलेन्द्र चौधरी, मयंक साह, हितेश साह,हर्ष साह, मोहित साह, मोहित लाल साह,शैलेन्द्र चौधरी,पार्थ साह, किशन लाल साह, भारती साह और समाज के सभी सदस्यों द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।

कार्यक्रम में संचालन शैलेन्द्र साह द्वारा किया गया ।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में दो लड़कियां के लापता होने से मचा हड़कंप

You missed

error: Content is protected !!