ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति को हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा आज नैनीताल नगर के ऐतिहासिक स्थल तल्लीताल डांठ से राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा उक्त स्थल से स्थानांतरित करके निकटवर्ती गाँव ताकुला मे स्थापित करने की योजना का घोर विरोध किया गया।

तल्लीताल डांठ में नगर कांग्रेस कमेटी व नगर के नागरिकों द्वारा किये गए प्रर्दशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया।

धरना एवम् प्रदर्शन स्थल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली, इंदर सिंह नेगी, महेश जोशी ने कहा कि प्रशासन की इस तानाशाही नीति का नगर के राज्य आंदोलनकारी भी पुरज़ोर विरोध करेगें।
मुन्नी तिवारी ने कहा अतिक्रमण कहां से हो रहा है पूरा डांट घेर दिया गया । ऐसी धनोधर् चीज हैं नैनीताल की डाकखाने को भी हटाया जा रहा है। सौंदर्यकरण के नाम पर विनाशकारी हो रहा है।

जनता से बात कर के लोगो बताए ये क्या हो रहा हैं। बन क्या बन रहा है। अपने खाने पीने का धंधा बना रखा हैं। महात्मा गांधी की मूर्ति को छेड़छाड़ करेंगे आत्मदाह की घोषणा
करती हूं। वही खस्टि बिष्ट ने कहा की गांधी जी की मूर्ति आजादी के बाद हमने बताया था नैनीताल के लोगों की है और उसे मूर्ति की जगह है और हमने शासन का शासन को ज्ञापन के माध्यम से और तरीके से धरने के माध्यम से उनको जुड़ी हुई है क्या होती है
इसमें हम लोगों ने पहले जैसे गांधी जी की मूर्ति आजादी के बाद ऐतिहासिक धरोहर बन गई है । और हमने शासन प्रशासन को ज्ञापन के और शांतिपूर्ण धरने के माध्यम से यह जताया था। इस मूर्ति से नैनीताल के लोगों की जनभावना जुड़ी हुई है।

मार्ग को चौकीकरण कर रहे हैं तो करिए मूर्ति तो काफी पीछे है । उनकी मूर्ति को ना हटाया जाए।उस मूर्ति की जगह गांधी जी की प्रतिमा को अनियंत्रित शिफ्ट करने का क्या उचित है। यह सवाल ।

हमारे नैनीताल के लोगों यानी मुन्नी तिवारी दीदी को साधारण महिला नहीं है जन राज्य आंदोलनकारी महिला है और हमारी मां के समान है तो आप आकर के उन्हें और हमारे अन्य वरिष्ठ लोगों के लोगों का आश्वासन दो की महात्मा गांधी की मूर्ति की यहां से ना हटाया जाए।

इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, अधिवक्ता सूरज पांडे, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सरस्वती खेतवाल, कमला कुंजवाल, महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, खष्टी बिष्ट, रमेश पांडे, शाकिर अली, अधिवक्ता दीपक रूवाली, मोहन कांडपाल बंटू आर्य राजेन्द्र ब्यास वीरेंद्र दिनेश उपाध्याय शुभम समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल, कई आईएएस और आईपीएस के तबादले
error: Content is protected !!