ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में वृंदावन के मसहूर कोरियोग्राफर व प्रसिद्ध कथक नर्तक आशीष सिंह सिखा रहे हैं निशुल्क बच्चों को कत्थक नृत्य डांस

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  वृंदावन म्यूजिक एंड डांस अकादमी द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक कार्यशाला उद्घाटन अकादमी की निदेशक राखी शाह नेकिया वृंदावन से पधारे मशहूर कोरियोग्राफर प्रसिद्ध कथन आशीष सिंह वृंदावन स्कूल में बच्चों को और महिलाओं को कथक नृत्य निशुल्क सीखा रहे हैं।

आशीष सिंह ने कहा नैनीताल उत्तराखंड जैसी खूबसूरत जगह पर आकर बच्चों को नित्य सीखना बहुत ही अच्छा लग रहा है । चार दिन का वर्कशॉप है अभी तक 20 से 22 बच्चे डांस सीखने के लिए आ रहे हैं।

जिसमें तत्कार, हस्तक, टुकड़ा , तिहाई आमद आदि कथक नृत्य को बारीकी से बच्चों को सिखा रहे हैं। सब लोग साथ देंगे तो प्राचीन कत्थक आने वाले समय में बहुत आगे बढ़ सकता है।

आज हमारे युवाओं को अपनी संस्कृति को लेकर आगे होना चाहिए हमारे संस्कृति हमारी धरोहर है जो देश के साथ-साथ विदेश में प्रचलित है।

अभिभावकों को भी अपने बच्चों को बचपन से संगीत की जो विद्या उनको अच्छी लगती हो सीखना चाहिए ।

उनका साथ दे रहे हैं हारमोनियम में मोनिका आर्य और तबले में प्रियांशु नेगी पूजा आर्या सुप्रीता शाह।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : महिलाओं और पुरुषों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया होलिका दहन
error: Content is protected !!