ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल राजकीय पालीटेक्निक द्वारा डी, एस ,ए मैदान मेंआयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। राजकीय पॉलिटेक्निक द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को संपन्न हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य एकेएस गौड द्वारा किया गया। इस वर्ष की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना तथा उनके भीतर खेल भावना को बढ़ावा देना है।

इस दौरान 100 मीटर छात्र वर्ग में प्रथम अमन बिष्ट द्वितीय कमल धनिक व तृतीय स्थान पर वीरेंद्र मेहर रहे। 200 मीटर में प्रथम पंकज दानू,द्वितीय सचिन पिपलिया, तृतीय स्थान पर रोहित नाथ रावल। 400 मीटर प्रथम स्थान पर पंकज दानू, द्वितीय कमल धनिक व तृतीय स्थान पर सचिन पिपलिया। 800 मीटर में प्रथम योगेश बिष्ट, द्वितीय सचिन पिपलिया
, तृतीय आशीष तिवारी रहे। त्रिशूल हाउस से सचिन, कमल, हिमांशु, नीरज व एवरेस्ट हाउस मनोज, अजय, रोहित नाथ, हेमंत कुमार रहे। 100 मीटर छात्रा वर्ग मेंप्रथम रिया जोशी, द्वितीय गरिमा धामी व तृतीय खुशी तिवारी। 200 मीटर छात्रा वर्ग में प्रथम गरिमा धामी,द्वितीय रिया जोशी, तृतीय चेतना देवपा। 400 मीटर में प्रथम खुशी तिवारी, द्वितीय स्थान पर चेतना देवपा, तृतीय अंजलि बिष्ट रही। 1500 मीटर में प्रथम योगेश विष्ट, द्वितीय सचिन पिपलिया, तृतीय बृजेश मेहरा रही।
कैलाश हाउस से सलोनी, गीता मीनाक्षी, खुशी व त्रिशूल हाउस अंजलि, प्रिया, चेतना, साक्षी रही।

डिस्कस थ्रो छात्र वर्ग में प्रथम कृष्णा पंत, द्वितीय योगेश बिष्ट
, तृतीय पंकज दानू। जेवलिन थ्रो प्रथम कृष्णा पंत, द्वितीय योगेश बिष्ट, तृतीय पंकज दानू। लंबी कूद में प्रथम पंकज दानू,द्वितीय अमन मेहरा, तृतीय मनोज कुमार रहे। ऊंची कूद में प्रथम मोहम्मद समीर, द्वितीय संदीप मेहर, तृतीय शुभम कुमार। गोला फेंक प्रथम ऋषभ वर्मा, द्वितीय रोहित नाथ, तृतीय पंकज दानू। बैडमिंटन में प्रथम दीपांशु कांडपाल, द्वितीय शंकर सिंह। टेबल टेनिस में प्रथम गौरव कुमार, द्वितीय दीपांशु कांडपाल, तृतीय अख्यांश टम्टा। डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग प्रथम गीता मटियाली, द्वितीय साक्षी मिश्रा, तृतीय मीनाक्षी विष्ट। जेवलिन थ्रो में प्रथम साक्षी मिश्रा, द्वितीय मीनाक्षी बिष्ट, तृतीय नेहा। लंबी कूद में प्रथम अंजलि गोस्वामी
, द्वितीय खुशी, तृतीय आशिष्क डबरा। ऊंची कूद में प्रथम खुशी, द्वितीय मीनाक्षी विष्ट, तृतीय अंजलि गोस्वामी। गोला फेंक में प्रथम गीता मटियाली, द्वितीय अंजलि गोस्वामी, तृतीय मीनाक्षी बिष्ट। बैडमिंटन में प्रथम वंशिका द्वितीय रिया जोशी।
वही टेबल टेनिस में प्रथम प्रिया गोस्वामी, द्वितीय मानसी खत्री रही।

इस अवसर पर प्राचार्य एकेएस गौड ने कहा कि खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास करता है। भविष्य में इसी तरह की खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान विभागाध्यक्ष आनन्द सिंह विष्ट, प्रतिभा आर्या, शान्तनु वर्मा, रंजना रावत,नरेन्द्र सिंह, नवनीत मिश्रा, सुमित किमोठी, रुचिता जोशी, भावना आर्या, अंजलि अग्रवाल, लक्ष्मी गोस्वामी, शालिनी, अंजलि प्रसाद, राजेश कुमार लोहनी, कविता नेगी, मुकेश कुमार सिंह, सोनल टम्टा, आशुतोष शरण सिन्हा, एचएन उप्रेती, सुभाष चन्द्र, विनोद कुमार, राजेश पाण्डे, हरेन्द्र देव, कमल किशोर, विद्यासागर कुमार, कमल पन्त, अमित जोशी, महेश चन्द्र जोशी, जितेन्द्र कुमार, संजय शर्मा, हेमा पन्त, जोशी, गुन्जन तिवारी, अक्षित बिष्ट, रजनीश भूटानी, अनिल कुमार, दीक्षा, बीना बसेडा, सोनल पंवार, दीक्षा नेगी समेत अन्य लोग रहे।

यह भी पढ़ें :  एअर इंडिया ने किया ब्लैक फ्राइडे सेल का ऐलान, आज से टिकट बुकिंग पर बंपर छूट, 2 दिसंबर तक ही मौका
error: Content is protected !!