नैनीताल। राजकीय शिक्षक जनपद कार्यकारिणी नैनीताल ने आज तिलक जोशी प्रभारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता रा इ का रामनगर के विरुद्ध की जा रही एकतरफा कार्यवाही के विरोध में मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल से मुलाकात की। उन्हें विरोध स्वरूप ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन के आधार पर तत्काल मुख्यशिक्षाधिकारी नैनीताल द्वारा एक पत्र भी निदेशक महोदय देहरादून को हमारे मंतव्य के आशय का भेजा गया है।
जनपद कार्यकारिणी ने चेतावनी दी कि यदि इस एक तरफा कार्रवाई को समाप्त कर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो जनपद कार्यकारिणी नैनीताल आंदोलन आत्मक कार्रवाई हेतु बाध्य होगी।