तल्लीताल ठंडी सड़क के फांसी गधेरे में मंगलवार को लेपर्ड कैट का शव मिला।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। तल्लीताल के ठंडी सड़क के फांसी गधेरे में मंगलवार को लेपर्ड कैट का शव मिला। शव मिलने की जानकारी तत्काल स्थानीय व्यक्ति दयाल सिंह ने वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची।
इस दौरान दयाल सिंह ने बताया कि प्रात 6 :30 बजे वो ड्यूटी को आ रहें थे तभी उन्हें ठंडी सड़क की झाड़ियों में पूछ दिखी जिसे देखा तो लेपेर्ड कैट का बच्चा मृत मिला।
जिसे उठाकर वो फांसी गधेरे ले लाये और तत्काल वन विभाग को सूचित किया है।
वही वन विभाग से नारायण चंद्र ने बताया का लेपेर्ड कैट की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
मृत लेपर्ड के शव को कब्जे में लेकर जू पशु चिकित्सालय लाया गया है पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का पुष्टि की जाएगी।