ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सात साल की हर्षिका रिखाड़ी ने नेशनल (राष्ट्रीय) योग प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। सात साल की नन्ही हर्षिका रिखाड़ी ने नेशनल (राष्ट्रीय) योग प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मेडल जीतकर हल्द्वानी के साथ साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

दिनांक 26 और 27 अक्टूबर को सकौती टांडा उतर प्रदेश में भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में नेशनल योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : उजाला हॉस्पिटल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, परिजनों का हंगामा

जिसमें हल्द्वानी की रहने वाली 7 साल की नन्ही हर्षिका रिखाड़ी ने ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक योगा दोनों में दो गोल्ड मेडल जीतकर हल्द्वानी के साथ साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

हर्षिका इससे पूर्व जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अभी तक लगभग 20 से 22 मेडल जीत चुकी है।

हर्षिका रिखाड़ी को पिछले माह सितंबर में राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन ऑडोटोरियम में राष्ट्रीय महाशिखर सम्मेलन में योग रत्न के विशेष सम्मान से सम्मानित किया था।

error: Content is protected !!