ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बलिया नाले पर किया निरीक्षण

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को बलिया नाले पर किए
जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

बलिया नाले में भूस्खलन की घटनाओं को रोकने के लिए आईआईटी के निर्देशन में सिंचाई विभाग द्वारा सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि बलिया नाले की तरफ भूस्खलन से पहाड़ी का ढाल अधिक हो गया है जिस कारण निकटवर्ती आवासीय परिवारों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है।

इसीलिए यहां पूर्व में संचालित जीआईसी इंटर कॉलेज को भी अन्यंत्र कॉलेज में प्रतिस्थापित कर संचालित कर विद्यार्थियों को शिक्षण दिया जा रहा है।

भूस्खलन के कारण दरकी पहाड़ी को स्थायित्व प्रदान करने के लिए सेल्फ ड्रिलिंग एंकरिंग (SDA), पायलिंग, शॉर्टकिट, रेनफॉरेस्टमेंट, जिओ टेक्सटाइल आदि अन्य तकनीकी माध्यम से और स्लोप के माध्यम से पहाड़ी का ढलान काम करने करने के कार्य किया जा रहे हैं। इस कार्य को भौगोलिक परिस्थिति के दृष्टिगत कई भागों में वितरित कर किया जा रहा है।

कमिश्नर दीपक रावत ने कहा बलिया नाले में जो काम हो रहा है और बहुत बड़े लेवल में वियोजन हो चुका है काफी चैलेंज भी है,क्योंकि इसमें जो सरफेस है इसमें अलग-अलग तरीका हमको मिल रहा है इसलिए अलग-अलग सर्विस की बनानी पड़ रही है तो इसमें इन्होंने इसको अलग-अलग सेक्शंस में बाटा है।

जिसमें वर्तमान में हम जिस क्षेत्र में खड़े हैं केवल इसमें ही काम हुआ है और बाकी जगह जो जिओ ईटी अपनी रिपोर्ट दे रही हैं।उसके अनुसार यह लोग काम कर रहे हैं तो अभी तक जो काम हमने देखा है इसमें एक तो जो श्लोप था उसके ग्रेडियंट को कम किया गया है ।

उसके अलावा यहां पर सेल्फ ड्रिलिंग एंकरिंग को डाला गया है दूसरी तरह की एक और रेलिंग है वह भी हुई है ताकि यह स्लोप स्टेबलाइजर हो और अभी जब डिटेल रिपोर्टिंग की आईडी से प्राप्त हो जाएगी उसके अनुसार फिर आगे भी यहां पर काम किये जायेगे।
गिरीश चंद्र जोशी ने कहा की हमारे अंग्रेजों के जमाने का नाला बना बलिया नाला नंबर 23 फोल तक जो अंग्रेजों के जमाने का फोल बने हैं उसके बाद जब तक इसको वीर भट्टी नाला चैनल नहीं करेंगे 2 मीटर हाइट का नाला बनना चाहिए और 2 मीटर चौड़ा आर सी सी स्लिप डालकर उसमें वीर भट्टी के पुल तक निर्माण करना चाहिए।

तब तक यह पहाड़ नहीं टिकेगा जब तक इसमें नाले का निर्माण नहीं होगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान , संयुक्त मजिस्ट्रेटनैनीताल वरुणा अग्रवाल, मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, शिक्षा विभाग, तहसीलदार नैनीताल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : उच्च न्यायालय में बार एसोसिएशन द्वारा टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन
error: Content is protected !!