नैनीताल के खुफी में भूस्खलन से घरों में आयी दरारें लोग आए दहशत में
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के आसपास की अधिकांश पहाड़ियां भूस्खलन के चलते लगातार कमजोर हो रही हैं। भूस्खलन से नैनीताल का खूपी गांव पिछले कई दशकों से प्रभावित है।
खुफी गांव के तलहटी में हो रहे भू कटाव से कई घरों में बड़ी – बड़ी दरारें पड़ गई हैं। जिससे गांव का अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है।
खुफी गाँव में वर्षों से हो रहे भूस्खलन से हालात इतने बदहाल हो चुके हैं कि वर्षाकाल के दौरान ग्रामीणों को रात जागकर गुजारनी पड़ रही है।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने आज भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र खुफी का निरीक्षण कर बताया कि गाँव की तलहटी में हो रहे कटाव के चलते गाँव के कुछ घरों में दरारें आयी है।
जिन्हें सुरक्षा के मद्देनजर खाली करने को कहा है।
उन्होंने मौके पर मौजूद सिचाईं विभाग के अधिकारियों को इसकी रोकथाम के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए है ताकि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में काम शुरू किया जा सके।