नैनीताल में विधायक सरिता आर्या ने गोवर्धन हाल को लेकर कांग्रेस पर कड़ी आलोचना की
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। विधायक सरिता आर्या ने कांग्रेस पार्टी की पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल द्वारा मल्लीताल सेवा समिति भवन (गोवर्धन हॉल) का अपने प्रयासों से जीर्णोद्धार करने के दावों की कड़ी आलोचना की है।
विधायक आर्य ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि गोवर्धन हॉल के जीर्णोद्धार में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट तथा तत्कालीन विधायक व उन्होंने सांसद व विधायक निधि से मदद की, साथ ही इस कार्य में स्वर्गीय शंकर दत्त जोशी का भी अहम योगदान था ।
विधायक सरिता ने कहा कि डा. सरस्वती खेतवाल गोवर्धन हॉल की सचिव व उनके पति अध्यक्ष बन गए हैं जो कि गलत है । उन्होंने डॉ. सरस्वती खेतवाल द्वारा समाज सेवा किये जाने के दावों पर भी कई सवाल उठाए।
विधायक आर्या ने नैनीताल में भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों जिनमें आंतरिक मार्गों की मरम्मत तथा मेट्रोपोल कार पार्किंग की मंजूरी तथा बलियानाला का करोड़ों रुपये की लागत से जीर्णोद्धार तथा ठंडी सडक़ के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र की मरम्मत तथा शहर के चौराहों का चौड़ीकरण समेत रानीबाग से नैनीताल तक रोपवे निर्माण का टेंडर व श्री मां नयना देवी मंदिर व पूरे शहर का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है।
वही मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा गोवर्धन हाल प्राचीन बना हुआ है और जगह की कांग्रेस के प्रत्याशी कहते हैं कि गोवर्धन हाल हमारे द्वारा बनाया गया जब गोवर्धन हाल में आग लगी थी।
भगत सिंह कोस्यारी विधायक सरिता आर्या और सांसद अजय भट्ट ने सामाजिक लोगों ने धनराशि प्रदान की जनता पार्टी की सरकार में जो काम हो रहे हैं आपके सामने
सौंदरीकरण को लेकर सड़कों का 19 करोड़ और बलिया नाले के लिए 352 करोड़ स्वीकृत हुआ नैना देवी मंदिर मानस खंड में आना मां नंदा सुनंदा का मेला राजकीय घोषित करना भाजपा सरकार के द्वारा किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में सरकार बनती हैँ तो कर्मचारियों की वेतन में कोई दिक्कत नहीं आई
इस दौरान वार्ता में शामिल थे विधायक सरिता आर्या ,मोहित आर्या, मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ,मनोज जोशी ,मोहित शाह आदि लोग उपस्थित थे।
