खबर शेयर करे -

नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत पर्व, एसएसपी नैनीताल समेत सभी पुलिस बल ने ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को सलामी

आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज नैनीताल पुलिस नेप जनपद के सभी थानों, कार्यालयों तथा इकाइयों में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल में ध्वजारोहण किया गया और सभी पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई दी।

देश के गौरव तिरंगे झंडे को सलामी सम्मान देकर स्वतंत्रता दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर योद्धाओं का स्मरण किया गया।

उनके द्वारा अपने वक्तव्य में सभी अधिनस्थों को एक महान और विकसित भारत बनाने के लिए देश प्रेम की अलख जगाने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर लोकतंत्र की रक्षा करने के साथ जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित कर समृद्धवान बनाने हेतु अपना अहम योगदान देने की बात कही गई।

इस महान पर्व के अवसर पर  प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल,  नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी, श्रीमती संगीता, सीओ लालकुआं, सुमित पांडे लोहनी, सीओ नैनीताल/भवाली,  भूपेंद्र सिंह भंडारी, श्री गौरव किरार मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल समेत थाना प्रभारियों, अग्निशमन अधिकारियों द्वारा भी पुलिस कार्यालय, बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी, सीओ कार्यालयों, थानों और फायर स्टेशनों में अधीनस्थ पुलिस बल के साथ मिलकर तिरंगे को सलामी दी गई।

सम्मान/पुरुस्कार

इस अवसर पर आज  अभिनव कुमार, डीजीपी उत्तराखंड द्वारा पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून में नैनीताल पुलिस के चंद्रशेखर भट्ट उपनिरीक्षक (एम)/आशुलिपिक (सेवा के आधार पर) को उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह “मैडल” लगाकर तथा नकद धनराशि भेंट कर नैनीताल पुलिस को गौरवान्वित किया गया।