
नैनीताल पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है।
नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद मीणा के सख्त निर्देश में जनपद में अपराध पर रोकथाम, शांति और सुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा किरायेदार, घरेलू सहायक व बाहरी व्यक्तियों का किया जा रहा है *सघन सत्यापन।
अभियान में पुलिस का सहयोग करें, जिम्मेदार नागरिक बनें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।
