ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

महिलाओं का विरोध जारी,जब तक यहां से देसी शराब की भट्टी  नहीं हटेगी, हम पीछे नहीं हटने वाले -चोरगलियां जनता की आवाज 

हल्द्वानी। चोरगलिया में देसी शराब की भट्टी में 14 दिन से लगातार महिलाओं का धरना प्रदर्शन चालू है, हालांकि सीएम साहब का आदेश आ गया है जितने भी नई शराब की दुकानें हैं, सब शराब की दुकानें हटाई जाएंगी।

2025 26 में सभी बंद होगी फिलहाल बंद नहीं हुई है। महिलाओं का धरना प्रदर्शन लगातार चालू है महिलाओं का कहना है जब तक दुकान सील नहीं होगी तब तक वह अपना धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल ! देर रात आए पंचायत आरक्षण ने कई नेताओं की उड़ाई नीद

धरना-प्रदर्शन में कमला देवी कलावती देवी नीरू देवी संगीता देवी गंगा देवी गीता बोरा दीपा देवी देवकी देवी पुष्पा मेहरा सोनी शर्मा ममता देवी लता ख़नवाल मोहिनी देवी पूनम देवी सुशीला देवी निर्मला देवी कविता देवी हेमा देवी दीप्ति बोरा पंकज भट्ट हेमू कांडपाल टीकम राजू बरगली दीपू बोहरा दिवाकर प्रमोद भट्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!