ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कोतवाली हल्द्वानी एवं ANTF की संयुक्त टीम ने बिना नंबर की ई- रिक्शा चालक को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

नैनीताल।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं।

प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एंव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी  राजेश यादव के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत स्टेडियम रोड बद्रीपुरा के पास नीले रंग के ई-रिक्शा (बिना नम्बर प्लेट) को चैक किए जाने पर चालक सीट के नीचे की गद्दी से 14.92 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई ।
अवैध स्मैक का परिवहन करने वाले चालक योगेश चन्द्र आर्य पुत्र इन्द्र लाल निवासी चांदनी चौक घुड़दौड़ा थाना कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 34 वर्ष को स्मैक के परिवहन करने पर गिरफ्तार कर धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त से  14.92 ग्राम स्मैक  व ई-रिक्शा बिना नम्बर प्लेट सीज किया गया।

यह भी पढ़ें :  धारी : भटेलिया में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण पर कार्यक्रम आयोजित
error: Content is protected !!