हल्द्वानी। नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता के समस्त पदाधिकारियों ने एएलएफ के 1 वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धि में सामूहिक रूप से श्रमदान कर तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण में एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के तहत पेड़ लगाए तथा 50 पेड़ बांटे गए ।
साथ ही तीज उत्सव को पर्यावरण को समर्पित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम किए।
पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समूह अध्यक्ष कमला परगाई के द्वारा महिलाओं को वृक्षों के महत्व के बारे में समझाया गया तथा आगामी कार्य योजना से अवगत कराया ।
साथ ही विभिन्न मुद्दो पर किरन बोरा, इंदू डसीला, प्रेमा जोशी, शोभा रावत, ऊषा शर्मा, रंजना, एवं उमा तितगई ने अपने विचार एवं सलाह कमला परगाई जी को लिखित रूप से दी गयी जिससे महिलाओ को आत्मनिर्भर किया जाए।