ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। खैरना (गरमपानी)। स्थानीय जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने अग्रवाल क्लीनिक एवं नसिंग होम हल्द्वानी के सौजन्य से खैरना में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

महिला सभागार तहसील परिसर में अनेक महिला रोगियों ने अपनी बिमारियों के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से उपचार और सलाह ली।

एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में सुबह से ही महिला रोगियों की लंबी लाइन लग गयी थी। उनका पंजीकरण करने बाद शाम तक विशेषज्ञ महिला चिकित्सक रोगियों का उचार कर उन्हें उचित परामर्श देती रही।

महिला रोगियों को लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी, दूरबीन विधि द्वारा गर्भाशय एवं महिलाओं की बीमारियों से संबंन्धित आपरेशन की जानकारी भी दी गर्ह।

उन्हें बताया कि इस आपरेशन में कोई टांके/निशान नहीं रहते तथा सर्जरी के बाद दर्द भी कम रहता है।

मरीजों को बताया गया कि उन्हें अस्पताल में कम रहना पड़ता है और उनकों शीघ्र स्वास्थ्यलाभ मिलता है।

इस शिविर के आयोजन में सामाजिक कार्यों के अग्रणी रहने वाले पूरन रूवाली का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : प्रधानाचार्य कमलेश जोशी को जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

You missed

error: Content is protected !!