ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून स्थित एक क्लब में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब फ्लेम शो दिखा रहे दो बारटेंडरों के चेहरे बुरी तरह झुलस गए. गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और क्लब में मौजूद सैकड़ों लोग बाल-बाल बच गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला देहरादून के राजपुर रोड स्थित सर्किल क्लब का है. शनिवार, 11 अक्टूबर की रात पार्टी चल रही थी. सैकड़ों लोग ड्रिंक लेकर संगीत की थाप पर थिरक रहे थे।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 12 नवंबर 2025

इस बीच शुरू हुआ फ्लेम शो. यानी मुंह से आग उगलने का खतरनाक करतब. दो बारटेंडर मुंह में शराब भरकर उसे हवा में फेंकने लगे. जैसे ही शराब में आग पकड़ती, पूरा क्लब रोशनी से भर जाता।

अचानक यह करतब हादसे में तब्दील हो गया और एक चिंगारी पलटकर उनके मुंह पर ही भड़क उठी. मौज-मस्ती का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया. हादसे में दोनों के चेहरे आग से बुरी तरह झुलस गए. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

यह भी पढ़ें :  बेटी की शादी, बैंक का कर्ज; धान की बिक्री नहीं होने से टूटा किसान, लगा दी आग

घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. गनीमत ये रही कि आग ज्यादा नहीं फैली. अगर आग फैल जाती तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है।

जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई. देहरादून पुलिस ने क्लब प्रबंधन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 14 नवंबर 2025

राजपुर थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि क्लब को हिदायत दी गई है कि अगर भविष्य में इस तरह के स्टंट दोबारा हुए तो उसका लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी. इस तरह के स्टंट करना न सिर्फ अपने लिए जानलेवा है, बल्कि वहां मौजूद सभी के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

error: Content is protected !!