ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में अब 88 पंजीकृत टैक्सी बाइके चालने का आदेश

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल में 88 पंजीकृत टैक्सी बाइक चलने के आदेश। नैनीताल नगर पालिका सभागार में सिटी मजिस्ट्रेट और ए.आर.टी.ओ. ने जुलाई 2017 से पहले पंजीकृत 88 टैक्सी बाइक को ही नगर में चलने की अनुमति के दिए आदेश।

    नैनीताल में अनियंत्रित टैक्सी बाइक और स्कूटी ट्रैफिक के साथ जनता के लिए भी समस्या बने हुए है। नगर में लगभग दो से ढाई हज़ार टैक्सी बाइक और स्कूटी दौड़ रही है।

यह दो पहियाँ वाहनो से नगर में पैदल चलने वालों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है साथ ही ट्रैफिक के दृष्टिगत भी इन वाहनों से नगर के हालात बिगड़ गए है।

नगर में पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या के कारण स्थानोय को दो चार होना पड़ रहा है। वहीं जनता द्वारा कई बार शिकायत के बाद आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका सभागार में प्रशासन, आरटीओ और स्टेक होल्डर के साथ बैठ हुई। बैठक में निर्णय लिया गया जो दो-पहियाँ वाहन जुलाई 2017 से पहले पंजीकृत है।

उन्ही को चलने की अनुमति दी जाएगी। ए.आर.टी.ओ. द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों के के क्रम में जुलाई 2017 से पहले पंजीकृत 88 टैक्सी बाइक को ही नगर में चलने की अनुमति दी जाएगी।

एक एसओपी बनाकर इन बाइक में कलर कोडिंग के साथ सत्यापन, आईडी कार्ड, हेलमेट, जैकेट और नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जुलाई 2017 के बाद कि कोई भी टैक्सी बाइक अगर चलती दिखेगी तो उसपर कार्यवाही की जाएगी। 

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऐ.बी.बाजपेयी एसडीएम प्रमोद कुमार , आरटीओ संदीप सैनी, नगर पालिका अधिसाक्षी अधिकारी विनोद सिंह जीना थाना एसओ थाना तल्लीताल रमेश सिंह बोरा, शिवराज सिंह नेगी, अमन महाजन सहायक लाइसेंस अनुभाग ,टैक्सी बाइक चालक संजय सिरोही, कमल जोशी तरुण तिवारी नितिन जाटव आदि लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : भारत विकास परिषद शाखा द्वारा लोहड़ी और मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन
error: Content is protected !!