रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत द्वारा नौवें आयुर्वेद दिवस – 2024 के अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डॉ. वी. बी कुमावत, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) के मार्गदर्शन में सिटी माउंटेशरी स्कूल, गनियाद्योली, रानीखेत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ जागरूकता व्याख्यान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ. पंकज पाण्डेय, सलाहकार (आयु.) द्वारा ‘‘आरोग्य के लिए आयुर्वेद” विषय पर सिटी माउंटेशरी स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को व्याख्यान से लाभान्वित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं से लगभग 66 विद्यार्थियों ने रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस दौरान लगभग 38 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ औषधियों का वितरण किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में लगभग 143 शिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।
