ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पाषाण देवी मंदिर में भक्तों की लगी भीड़

चैत्र मास के उपलक्ष में पाषाण देवी के पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट दो निर्धन कन्याओं का विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने जा रहे हैं

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नवरात्र के पहले दिन देश भर के मंदिरों धार्मिक आयोजन किए जा रहे है तो वही नैनीताल के पाषण देवी मन्दिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मन्दिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करने पहुँच रहे है।

नवरात्रि में मां पाषाण देवी मंदिर में देवी के 9 रूपो के र्दशन के लिए भक्तों की भीड़ लगी है। मान्यता है कि मां भक्तों द्वारा मागी गई की सभी मनोकामनाएं पुरी करती है। नैनीताल का पाषाण देवी मंदिर जो बसा है ।

नैनीझील की किनारे प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण ये मंदिर नैनीताल वासियों के लिए खासा महत्व रखता है। नव रात्री के पावन पर्व में यहा भक्तो का तांता लगा रहता है।

नैनीताल के इस मंदिर में माॅ भगवती के 9 रूपो के दर्शन होते है। पाषाण देवी मंदिर की विशेषता यह है कि झील के पत्थर में माता की कुदरती आकृति बनी है और इसमें पिंडी के रूप में माता के नौ रूप हैं।

देवी शैलपुत्री.मां ब्रह्मचारिणी. मां चंद्रघंटा. देवी कूष्मांडा. शिवपुत्र कार्तिकेय.देवी कात्यायनी.कालरात्रि. महागौरी की आकृति है। रोहित जगदीश चंद्र भट्ट ने का बताया ।

चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन प्रातः कालीन 4:00 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था भक्त जनों पर आज का दिन बड़ा उत्साह देखने को मिला चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन तक धार्मिक अनुष्ठान चलते रहेंगे ।

आज मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। चैत्र मास के अवसर पर दो निर्धन कन्याओं का विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें :  दुःखद : फिर एक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार,एक ही परिवार के 4 लोग थे सवार
error: Content is protected !!