नैनीताल। अटल उत्कृष्ट जीआईसी विद्यालय भुजान मैं एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
प्रातः कालीन सत्र में योग अभ्यास के अंतर्गत आसन, प्राणायाम, मुद्राओ और ध्यान का अभ्यास योग प्रशिक्षक श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा कराया गया।
द्वितीय सत्र में नर्सिंग अधिकारी मिताली मैनाली द्वारा हेल्थ और मेंस्ट्रूअल हाइजीन पर विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी गई।
साथ ही छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। प्रोग्राम का संचालन श्री दीपक मेहरा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान द्वारा किया गया।
प्राचार्य डॉ संजीव कुमार अहलावत जी द्वारा अतिथियों का स्वागत व अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के विविध आयामों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
शिविर को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों का बहुमूल्य सहयोग रहा।