ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

“स्व. जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में एक दिवशीय वर्चुअल लैब कार्यशाला”

रिपोर्टर – बलवंत सिंहरावत

रानीखेत। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व आई०आई०टी० दिल्ली के पहल से स्व. जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में एक दिवशीय वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन दिनांक 16.03.2024 को किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं मंच संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ० शीतल चौहान (संस्थान नोडल अधिकारी) द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डे द्वारा कोविड महामारी के बाद की स्थिति में आनलाईन माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षण कार्य की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में वर्चुअल लैब कार्यशाला से ज्ञान अर्जित कर पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रयोगों को आत्मसात् करने की अपेक्षा की गई।

कार्यक्रम में आई०आई०टी० दिल्ली से रिसोर्स पर्सन श्री सनी कुमार व शिवम यादव द्वारा पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार पूर्वक वर्चुअल लैब की उपयोगिता, सम्बन्धित शेयर होल्डर संस्थाएं एवं उदाहरण स्वरूप फिज़िकल साइंस, केमिकल साइंस एवं बायोलॉजिकल साइंस के छात्र- छात्राओं के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रयोगों का प्रस्तुतिकरण दिया गया।

कार्यक्रम में ऑफलाइन माध्यम से लगभग 90 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के अलावा द्वाराहाट, सोमेश्वर, स्याल्दे, भतरोजखान व मनीला के छात्र- छात्राएं व प्राध्यापक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर दीपा पांडे, डॉक्टर रश्मि रौतेला, डॉक्टर प्राची जोशी, डाँक्टर प्रसून जोशी, डॉक्टर विजय बिष्ट, डॉक्टर गणेश सिंह नेगी, डॉक्टर हेमलता भट्ट, डॉक्टर शंकर कुमार, डॉक्टर चंद्रशेखर पंत, डॉक्टर भानु प्रताप कनवाल एवं डॉक्टर प्रतीक शर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : स्कार्लस एकेडमिक होम विद्यालय में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन
error: Content is protected !!