ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद द्वारा आज दिनांक 22 नवंबर 2024 को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव ‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का प्रारंभ करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 बृजेश कुमार जोशी ने विषय का संक्षिप्त परिचय देते हुए एक राष्ट्र, एक चुनाव के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्य में भारतीय शासन व्यवस्था में एक राष्ट्र, एक चुनाव की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक चुनाव बहुत जरूरी है।

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में प्रतिवर्ष देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव चलते रहते हैं जिसमें न केवल अत्यधिक धनराशि का व्यय होता है अपितु समस्त शासन- प्रशासन चुनाव कार्यों में व्यस्त रहता है, जो कि कहीं न कहीं देश के विकास को प्रभावित करता है।

वहीं कुछ वक्ताओं ने एक देश, एक चुनाव के नकारात्मक पहलू पर भी अपने विचार रखे। अपने अध्यक्षीय उद्‌बोधन में प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डेय ने कहा कि ‘ एक राष्ट्र, एक चुनाव’ एक विकासोन्मुखी विचार है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के चक्रव्यूह से देश को निकालने के लिए एक व्यापक चुनाव सुधार अभियान चलाने की आवश्यकता है। इतिहास विभाग प्रभारी डॉ0 दीपा पाण्डे तथा अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 बरखा रौतेला ने प्रतियोगिता का फीडबैक देते हुए अपने वक्तव्य से छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में इतिहास विभाग- प्रभारी डॉ0 दीपा पाण्डे, अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 पारुल भारद्वाज एवं अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 हिमानी नेगी रहे।

प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 दीपा पाण्डेय तथा पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डेय द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मानसी फुलेरिया ने प्रथम स्थान, बी0 ए0 पंचम सेमेस्टर की छात्रा गीतांजलि जोशी ने द्वितीय स्थान, बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर के छात्र पारस अधिकारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सुमन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 पूजा बोहरा ने प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डेय, निर्णायक मंडल के सदस्यों, उपस्थित प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग डॉ0 सत्यमित्र सिंह, डॉ0 नमिता मिश्रा, डॉ0 नीमा बोरा, डॉ0 मोहित जोशी तथा राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी गरिमा थपलियाल इत्यादि एवं विभिन्न कक्षाओं के अनेक छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा, जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर प्रशासक बनाने की मांग मुखर
error: Content is protected !!