ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई पंत पार्क में 121 व्यापारियों के बने लाइसेंस  

अवैध फड़ लगेंगे तो उनके ऊपर की जाएगी कार्यवाही 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  मल्लीताल स्थित पंत पार्क में अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस बीच पंत पार्क में मौजूद सभी फड़ कारोबारियों को तय समय पर आवंटित लाइसेंस धारियों को ही फड़ लगाने की अनुमति दी गई है। 

    नैनीताल नगर पालिका ने फड़ व्यापारियों की लिस्ट तैयार करते हुए कुल 121 व्यापारियों को पंत पार्क में दुकान लगाने के लिए जगह चिन्हित की थी, साथ ही उनकी समय अवधि भी तय कर दी गई। जिसके बाद सभी फड़ व्यापारीयो द्वारा शाम 4 बजे से 6 बजे तक पार्क में फड़ लगाई जा रही है।

लेकिन कुछ अवैध फड़ व्यापारियों द्वारा प्रशासन के नियमो को तक मे रख कर दुकाने लगाने के साथ सरकारी संपत्ति में भी कब्जा करने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी जिस क्रम में आज अधिशासी अधिकारी आईएएस राहुल आनंद द्वारा पंत पार्क में निरीक्षण किया गया। 

   राहुल आनंद ने बताया कि पूर्व में भी सभी कारोबारियों को नियमानुसार फड़ लगाने को कहा गया है लेकिन इसके बावजूद भी पंत पार्क क्षेत्र में चिन्हित 121 से अधिक फड़ लगाए जा रहे है।

बताया कि इसके अतिरिक्त कोई भी फड़ लगाते हुए नियमो का उल्लंघन करते हुए पया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी साथ ही उनके फड़ को जब्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर दुकान लगाने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, मां बेटे की मौत, चालक घायल
error: Content is protected !!