हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शीशमहल हल्द्वानी में जिला उधोग केंद्र , मुख्यमंत्री उध्य्म्शाला योजना ,रीप व एन आर एल एम् के द्वारा मल्टी स्टेक बायर सेलर मीट का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रेनू अधिकारी दर्जा राज्य मंत्री , मेयर नगर निगम गजराज बिष्ट , मुख्य विकास अधिकारी अनामिका , जिला उधोग केंद्र से जिला महाप्रबंधक श्रीमती पल्लवी गुप्ता , परियोजना निदेशक डी आर डी ए, दीपक जोशी मेनेजर मुख्यमंत्री उधमशाला योजना उपस्थित रहे।
इस मीट का मुख्य उद्देश्य जनपद के भीतर उत्पादित हो रहे समस्त फ़ार्म , नान फ़ार्म व एग्री बेस्ड सेवा सम्बन्धी कार्यो के प्रोडक्ट बिक्री के लिए एक खुला मंच देने हेतु व क्रेता के साथ विक्रेता का सीधा सम्बन्ध स्थापित करना है।
इस मीट के माध्यम से इस स्थान में मुख्यमंत्री उधमशाला योजना के माध्यम से लगभग 20 स्टाल , रीप परियोजना के माध्यम से लगभग 10 स्टाल , जिला उधोग केंद्र के माध्यम से लगभग 10 स्टाल व एन आर एल एम् के माध्यम से 10 स्टाल कुल 52 लगाये गए थे।
जिनका इस मंच के माध्यम से सीधे क्रेता को अपने उत्पाद से जोड़ना था , व अपने उत्पाद को बनाने के पीछे क्या कहानी है व किस तरह हम अलग अलग योजनाओं के माध्यम से अपने उत्पाद को उत्पादित कर तैयार कर रहे है।
मीट में अलग अलग स्थानों से क्रेता आये हुए थे , कुल 60 क्रेता के द्वारा प्रतिभाग किया गया था व 80 विक्रेताओं ने अपने अपने उत्पाद के साथ प्रतिभाग किया गया।
जिनके साथ लेटर ऑफ़ इंटेंट भी किया जा रहा है जिनके माध्यम से अब भविष्य में क्रेता के साथ सीधा सम्पर्क कर अपने उत्पाद को विक्रय कर आपनी आजीविका में वृद्धि की जा सकेगी।
मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सिंह ने कहा की इस तरह के अन्य कार्यक्रम भी विभाग द्वारा आगे भी चलाई जाएंगे।
सरकार के आत्मनिर्भर भारत वी लोकल का लोकल उत्पादों को बढ़ावा मिल सके व ग्रामीण उत्पादकों, महिला समूहों और छोटे उद्योगों को अपने उत्पाद सीधे व्यापारिक प्रतिनिधियों को दिखाने का मंच देने के साथ स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ना में मदद मील सके।












