नैनीताल में श्री गुरु नानक देव जी का 556 वा प्रकाश पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी में श्री गुरु नानक देव के 556 वे प्रकाश पर बड़े ही हर्षोल्लास व धाम से मनाया जा रहा है।
श्री गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर नैनीताल श्री गुरु सिंह सभा द्वारा गुरुद्वारे को भव्य रूप से सजाया गया है। इस दौरान गुरुद्वारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सचिव अमरप्रीत सिंह कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए गए मार्गदर्शन में सभी धर्मों को आगे बढ़ाने का मौका मिला।
उन्होंने बताया श्री गुरु नानक देव जी के 556 प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन के साथ ही कई कायर्क्रम आयोजित किए जाने के साथ ही।
श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी लगाया गया। साथी स्कूल बच्चों ने गुरुद्वारे में माथा टेकर प्रार्थना की
जयकारों और शब्द-कीर्तन करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से निकले। इस दौरान ‘सतनाम श्री वाहेगुरु’ के जाप से पूरा शहर गूंज उठा।
नगर कीर्तन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो सेवा और भक्ति का संदेश दे रहे थे।
गुरुद्वारे में दिन भर सबद-कीर्तन और पाठ की गूंज सुनाई देती रही। रागी जत्थों द्वारा मधुर गुरुवाणी का गायन किया गया, जिसने पूरे गुरुद्वारे परिसर को भक्तिमय कर दिया।
भारी संख्या में संगत ने अरदास में हिस्सा लिया और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वास्तव में, नैनीताल में गुरु नानक जयंती का यह प्रकाश पर्व केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि आपसी सौहार्द, एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया।
गुरु नानक देव जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए, यहाँ के लोगों ने प्रेम और मानवता का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया।












