ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 विकासखण्ड चौखुटिया सभागार में जनता दरबार एवं लोक शिकायत निवारण व बहुद्देशीय शिविर का आयोजन।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

 रानीखेत/चौखुटिया। उत्तराखण्ड सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीणों क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण के उद्देश्य से विधानसभा द्वाराहाट के चौखुटिया में विकासखण्ड सभागार में जनता दरबार का आयोजन चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में किया गया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जनपद में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 1771.50 लाख रुपए की 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इन योजनाओं में 997.36 लाख रुपए की 19 योजनाओं का लोकार्पण एवं 774.14 लाख रुपए की 18 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान उन्होंने रुपए 9.5 चेक भी लाभार्थियों को वितरित किए।

जनता दरबार में लगे शिविर को संबोधित करते एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यहां आए सभी फरियादियों की समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण हो।

उन्होंने कहा कि विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें एवं लोगों तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी कार्यों के लिए इधर उधर न जाना पड़े, बल्कि प्राथमिकता के आधार पर उन कार्यों को किया जाए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता को समर्पित सरकार है। चाहे कोई भी विभाग हो सभी के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किए जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकारी स्कूलों को अध्यापकों की उपलब्धता होगी एवं निश्चित तौर पर इससे हमारे बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि आज यहां लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत से शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया है जो सरकार का शिक्षा के प्रति गंभीरता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के प्रयासों से द्वाराहाट विधानसभा के लिए एक केंद्रीय विद्यालय भी स्वीकृत हुआ है। जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई दी।

उन्होंने चौखुटिया में अल्ट्रासाउंड की डिमांड पर कहा कि आगामी 26 जनवरी से प्रति सप्ताह नियमित अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कर दी जाएगी। डिग्री कॉलेज में साइंस विषय की शिक्षा की मांग पर उन्होंने कहा कि जिस विषय में 20 छात्र हैं तो वहां उन विषय के शिक्षकों की व्यवस्था भी कर दी जाएगी।

बता दे कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल भी लगाए गए। जिनके माध्यम से क्षेत्र के लोगों ने लाभ उठाया। इस शिविर में समाज कल्याण, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आपूर्ति विभाग, सेवायोजन, दुग्ध विकास, रेशम विभाग, विद्युत समेत अन्य विभागों ने अपने अपने स्टाल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया।
इस शिविर में 87 शिकायती पत्र माननीय मंत्री के सम्मुख लोगों ने समाधान हेतु रखे। इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं था उन शिकायती पत्रों को सम्बंधित विभागों को माननीय मंत्री ने इस निर्देश के साथ प्रेषित किया कि प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इस शिविर में समाज कल्याण विभाग ने 4 दिव्यांग उपकरण वितरित किए। आयुष विभाग द्वारा 39 लोगों को दवाएं दी गई तथा लोगों की स्वास्थ्य जांच की। उद्यान, कृषि एवं रेशम विभाग ने लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

पशुपालन विभाग द्वारा 19 लोगों को उनके पशुओं के लिए दवाएं वितरित की गई। पर्यटन विभाग द्वारा 9 लोगों को योजनाओं के आवेदन भरवाए, राजस्व विभाग द्वारा 5 लोगों के आय प्रमाण पत्र बनाए गए, 5 स्थाई प्रमाण पत्र आवेदन लिए, 3 लोगों के भूमि सत्यापन के आवेदन लिए गए। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न विभागों द्वारा भी लोगों को लाभान्वित किया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी फरियादियों की बातों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें एवं उनका समाधान करने के लिए अग्रिम कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री को आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं, उनका पालन करते हुए लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि मैं अपने प्रधानमंत्री जी, अपने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहता हूँ। सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने अपने जिलों में जनता दरबार कार्यक्रम मे शामिल रहना है। इसी क्रम मे मै आज चौखुटिया आया हूँ। जहा 87 लोगों ने अपनी अपनी यहां पर शिकायत रखी है।

इसमें से कुछ काम स्थानीय स्तर के, कई जिले स्तर के और कई प्रदेश स्तर के है। उन्होने कहा कि जब से हमारे जिलाधिकारी आए है, वो काफी लोगों की समस्याए सुनते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। इसी काम के कारण आप देख रहे होंगे कि जनता भी चाहती है कि हमारी समस्याओ का यही पर निस्तारण हो जाए। इसीलिए हम आज यहां पर आए है।

कैबिनेट मंत्री ने जिला योजना के बजट के बारे में बताया कि जिला योजना में जो भी धन आवंटन किया गया है, उसमें कार्यदाही संस्था जो भी नियुक्त की गई है। विभागों के द्वारा भी और खुद भी कार्यदाही संस्था है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगर कही भी ऐसी मनमानी की शिकायत होगी तो आप मुझे बता दे, उसकी हम जांच करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट, पलायन आयोग के सदस्य अनिल साही, प्रशासक क्षेत्र पंचायत चौखुटिया किरन बिष्ट, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

मंच का संचालन उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनिल कुमार राज ने किया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल :‌ यूकेडी से नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल...
error: Content is protected !!