नैनीताल में युग मंच व शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में ” अकल बड़ी या शेर नाटक ” कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। युग मंच व शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में ” अकल बड़ी या शेर नाटक ” कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 30 से 35 छोटे छोटे बच्चे इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं ।
अकल बड़ी शेर नाटक कार्यशाला 1 जून शुरू हो गया था और 27 तारीख को इस कार्यशाला का समापन होगा।
इसके बाद इस नाटक को 29 तारीख को सी आर एस टी इंटर कॉलेज के मंच में दर्शकों के बीच दर्शाया जाएगा ।
इस नाटक में संगीत दिया है जगमोहन जोशी मंटू और नाटक के निर्देशक हैं अनिल कुमार और संगीत निर्देशन किया है नवीन बेगाना ने।

