ब्रेकिंग न्यूज़
Dead woman lying on the floor under white cloth with focus on hand
खबर शेयर करे -

ढलान की ओर  आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने के लिए  वाहन स्वामी दौडा तो स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

गंगोलीहाट। दशाईथल में लक्ष्मी बार के स्वामी ललित मेहरा उम्र 49 अपने स्कॉर्पियो वाहन  बार के सामने खड़ा कर बार की आ गये।

अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी ढ़लान की और पिछे आने लगा तो ललित दौड़कर स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने के लिए दौडा तो स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे आ गया।

जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये। आसपास के लोगों ने गाड़ी के नीचे निकालकर सीएचसी गंगोलीहाट पहुंचाया।
जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर पिथौरागढ़ रेफर कर दिया।

इस दौरान रास्ते में ही ललित की मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से गंगोलीहाट बाजार में शोक फैल गया और ललित के परिवार में कोहराम मच गया।

गंगोलीहाट व्यापार संघ ने शोकसभा कर घटना पल दुख जताया है मृतक ललित के घर में दो बेटियां और एक बेटा है। मृतक मूल रूप बिरगोली निवासी है लेकिन पांच दशकों से गंगोलीहाट में रहता है। ललित की मृत्यु पर विभिन्न संगठनों ने दुख जताया है

यह भी पढ़ें :  सहकारी बैंकों में शीघ्र ही IBPS से 177 पदों पर होगी भर्ती
error: Content is protected !!