ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के भीमताल सातताल रोड पर में दिखा बंगाल टाइगर और गुलदार

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीताल से 20 किलोमीटर की दूरी पर सातताल रोड और जंगलों में बीते कुछ दिनों से गुलदार और बंगाल टाइगर देखने से क्षेत्र में खोफ का माहौल बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर बंगाल टाइगर और गुलदार का वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बंगाल टाइगर और गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

स्थानीय निवासी संजय कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सातताल रोड और उसके आसपास के क्षेत्र में बंगाल टाइगर और गुलदार दिख रहे हैं। वहीं क्षेत्र में है खोफ का माहौल भी बना हुआ है।

संजय ने बताया कि पांच सात दिनों से क्षेत्र में बंगाल टाइगर के शावक और जोड़ा दिखाई दे रहा है उन्होंने बताया कि सुर्या गांव में दिनदहाड़े जंगल पर तेंदुआ का जोड़ा भी दिखाई दे रहा है।

जिससे क्षेत्र में खौफ का माहौल बना हुआ है। बताया कि छोटे बच्चों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है, बताया कि लोग शाम होते ही घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं,उन्होंने वन विभाग से जल्द ही बंगाल टाइगर और गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा,धामी कैबिनेट में इन विधायकों की लग सकती है लॉटरी
error: Content is protected !!