हल्द्वानी। आज उप जिलाधिकारी कार्यालय में राज्य सेवाओं से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया सभी सरकारी पेंशनरों का कहना था कि केंद्र सरकार सरकारी पेंशनरों के हित में कुठाराघात करने का प्रयास कर रही है।
ऐसे में आज पूरे देश में सभी राज्यों के राज्य स्तर के सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सदन में जो संशोधन लेकर आई है।
उसको वापस लेना चाहिए क्योंकि उन्हें आठवमवें वेतनमान या आने वाले भविष्य में राज्य सरकार के पेंशनरों का हित प्रभावित हो सकता है।

