
नैनीताल के भीमताल में जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ लोगो नारेबाजी की
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
भीमताल। जिला विकास प्राधिकरण में एनीमिताओं मनमानी एवं आसपास के स्थानीय लोगों को प्राधिकरण के नियमों की आड़ दिखाकर परेशान करने के विरोध में एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भीमताल के तिकोनिया में किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण में भीमताल के आसपास के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है जबकि बाहरी लोगों का निर्माण कार्य बड़े आसानी से हो रहा है।
स्थानी गरीब लोगों को इसमें छूट देने की आवश्यकता है लेकिन नियमों को दिखाकर स्थानीय लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं ।
जिसका वह पुरजोर विरोध करते है अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने भी जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की।