ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बदरीनाथ। माणा गांव में 12 वर्षों बाद पुष्कर कुंभ का शुभारंभ Si& Sigma की मेडिकल टीम बनी जीवन रक्षक जहां श्रद्धा होती है, वहां सेवा स्वयं चलकर आती है।

आज माणा गाँव के केशव प्रयाग में जब दक्षिण भारत से आए श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे थे, तभी एक छोटी बच्ची की जान संकट में आ गई।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: व्यवसायी ने गौला बैराज से कूदकर दी जान

Si& Sigma की बहादुर महिला डॉक्टर टीम डॉ. सपना और डॉ. मीनू ने तुरंत HIGH ALTITUDE MEDICAL SERVICES के ज़रिए उस बच्ची को जीवनदान दिया।

बिना किसी सरकारी सहयोग व दान के पूरी तरह से निस्वार्थ सेवा। हमारी टीम हर तीर्थ क्षेत्र पर मौजूद है Any Time, AnyWhere, Any Weather, Any Height और आज यह साबित हुआ कि सेवा सिर्फ शब्द नहीं, कर्म है।

सालों बाद हो रहे पुष्कर कुंभ में तीर्थयात्रियों की आस्था और जीवन

दोनों की रक्षा के लिए Si& Sigma Healthcare हर मोर्चे पर तैयार है।

error: Content is protected !!